
रेल प्रशासन द्वारा रेलगाड़ी के इंजन को सेनिटाइज करने की जिम्मेदारी रेलवे ड्राइवरों को सौंपने से गुस्साए ड्राइवरों ने मंगलवार को लोको परिसर में नारेबाजी कर उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा।नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के बैनर तले एकत्रित हुए रेलवे ड्राइवरों ने रघुवीर सिंह बैंसला व शाखा सचिव देशराज गुर्जर के नेतृत्व में एकत्रित हुए रेलवे ड्राइवरों ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए पहले रेलगाड़ी इंजन को सेनिटाइज करने की जिम्मेदारी रेलवे कर्मचारी को सौंप रखी थी।
लेकिन रेल प्रशासन ने आनन-फानन में तुगलकी फरमान निकाल कर इंजन को सेनिटाइज करने की जिम्मेदारी ड्राइवर को सौंप दी। ड्राइवरों ने बताया कि उन्हें समय पर ट्रेन का संचालन करना पड़ता है। लोको से इंजन तक पहुंचने के लिए 15 मिनट का समय रहता है। ऐसे में इंजन को सेनिटाइज करने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस मामले को लेकर रेलवे ड्राइवरों ने प्रदर्शन किया। उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा।