
घर लौटे प्रवासी कामगारों को रोजगार देने के लिए रेलवे भी प्रयास कर रहा है। मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत मजदूरों से रेलवे के कार्य कराने की योजना बनाई जा रही है। इनसे स्टेशनों पर पहुंचने वाले संपर्क व अन्य मार्ग पर मिट्टी डलवाने का काम लिया जाएगा। अन्य किन कामों में उन्हें रोजगार दिया जा सकता है। उस पर अधिकारी मंथन कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार से समन्वय बनाकर दिया जाए प्रवासी कामगारों को काम रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी किया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत रेलवे में करने वाले कार्यों में प्रवासी कामगारों को रोजगार दिया जाए। इसके लिए प्रदेश सरकार से समन्वय बनाया जाए।
डीआरएम कार्यालय में बैठक कर रेलवे अधिकारी बना रहे हैं योजना रेलवे के अधिकारी अब इसकी कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। इसको लेकर डीआरएम कार्यालय में हुई एक बैठक हुई। बैठक में इस मुददे पर गंभीरता से चर्चा की गई। यूपी और बिहार में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार घर लौटे हैं। अब सभी लोगों को रोजगार देने की कवायद चल रही है।