देशभर में जल्द ही सभी रेलवे स्टेशनों पर बने विश्राम गृहों और शयनकक्षों की ऑनलाइन बुकिंग होगी। रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद इनका प्रबंधन आईआरसीटीसी के पास आ जाएगा।
इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से समस्त विश्राम गृहों और शयनकक्षों को अपग्रेड करने के निर्देश दिए गए हैं और डिविजन व जोनल से निर्माण कार्य नहीं करने को कहा गया है। देशभर के सभी विश्राम गृहों को चरणबद्ध तरीके से आईआरसीटीसी को सुपुर्द कर दिए जाएंगे। इसके पश्चात रेल यात्री किसी भी स्टेशन पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। इस व्यवस्था से मैन्युअल बुकिंग में रेलवे अधिकारियों व स्टेशन प्रशासन की होने वाली मनमानी रुकेगी।.