प्रमोशन में आरक्षण व्यवस्था लागू करने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर आरक्षण समर्थकों ने रविवार को विरोध मार्च निकाला। इस दौरान सभी ने केंद्र और राज्य सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। मार्च गोमतीनगर स्थित अम्बेडकर स्मारक स्थल शुरू होकर, समता मूलक चौराह से सहारा शहर होते हुए वापस अम्बेडकर स्मारक स्थल पहुंच कर समाप्त हुआ। सभी लोग आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट हुए। .
ऑल इंडिया शेड्यूल्ड कास्ट्स एन्ड शेड्यूल्ड ट्राईब्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पदोन्नति मेंआरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने आवाज बुलंद की। सभी लोग इकोगार्डन में एकजुट हुए। धरने को सम्बोधित करते हुए महामंत्री आरआर जैसवार ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण न दिया जाना सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना है। सरकार जानबूझ कर इसे लागू करने में कतरा रही है। .
बेलगाम नौकरशाही की वजह से अनुसूचित जाति एवं जनजाति की कोई सुनवाई नही हो रही है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति और पदौन्नति में आरक्षण, विश्वविद्यालयों – शेक्षिणक संस्थानों में 13 बिंदु के रोस्टर निरस्त कर 200 बिंदु का रोस्टर लागू किया जाय। इस दौरान रामशब्द जैसवारा,हरपाल सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।