आने वाली है सरकारी नौकरियों की बहार
सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे युवाओं के लिए अच्छे दिन आ सकते हैं। नरेंद्र मोदी सरकार ने अगले 100 दिन का जो अजेंडा तैयार किया है, उसमें सरकारी दफ्तरों में खाली पड़े पदों को भरने पर जोर है। सूत्रों के अनुसार, अगले एक साल के अंदर कम से कम 1 लाख सरकारी नौकरियों के मौके मिल सकते हैं।
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल ऐंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने इसका खाका तैयार कर लिया है। सभी मंत्रालयों और विभागों से खाली पड़े पदों की डिटेल 15 जुलाई तक हर हाल में देने को कहा गया है। इसके तुरंत बाद इन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वैकेंसी मॉनिटरिंग सिस्टम भी तैयार किया गया है।
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) के ग्रेजुएट लेवल एग्जाम में भी इस बार रेकॉर्ड वेकन्सी हो सकती हैं। यह एग्जाम अप्रैल में होना था, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण टाल दिया गया था। अब इसके अगस्त में होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, इसमें 30 हजार से ज्यादा वेकन्सी निकल सकती हैं।