बड़ा हादसा टला – ट्रेन को जाना था मुरादाबाद, चल पड़ी अलीगढ़
अमृतसर से सहरसा जा रही थी गरीबरथ ट्रेन, गलत रास्ते का आभास होने पर ड्राइवर ने ट्रेन रोकी, ट्रेन को जाना था मुरादाबाद, चल पड़ी अलीगढ़
गाजियाबाद स्टेशन पर बुधवार को रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई। अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ ट्रेन को मुरादाबाद की ओर जाना था, लेकिन वह अलीगढ़ के रूट पर चल पड़ी।गलत रास्ते का आभास होने पर ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि अमृतसर सहरसा गरीब रथ दिल्ली से दोपहर में रवाना हुई थी।
यह ट्रेन डेढ़ बजे गाजियाबाद स्टेशन से होकर गुजरी। यहां से ट्रेन को मुरादाबाद रूट पर रवाना होना था, लेकिन ट्रेन अलीगढ़ रूट पर चली गई। हालांकि समय रहते ड्राइवर ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। आनन-फानन में स्थानीय रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को वापस गाजियाबाद स्टेशन पर लाया गया। यहां से इस ट्रेन को सही रूट पर रवाना किया गया।
रेलवे के सूत्रों का कहना है कि ट्रेन की गति कम थी, जिस कारण ड्राइवर को ब्रेक लगाने में दिक्कत नहीं हुई। यदि ट्रेन की गति अधिक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना की जांच की जा रही है। जिसकी लापरवाही होगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।-नतिन चौधरी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे
Category: Indian Railways, News, Uncategorized